Dhanush:नेगेटिव रोल करने के लिए तैयार हैं धनुष? एक्टर ने खुद जाहिर की इच्छा – Dhanush Called Himself A Rajinikanth Fan In Quick Chat Session On Twitter Also Praised Nayanthara And Samantha
धनुष
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने सितारों और प्रशंसकों के बीच की दूरी को काफी हद तक कम करने का काम किया है। अक्सर सितारे इस मंच के जरिए अपने फैंस से रूबरू होते नजर आते हैं। हाल ही में एक्टर धनुष ने भी कुछ ऐसा ही किया। उन्होंने ट्विटर पर फैंस के साथ एक क्विक चैट सेशन रखा। इस दौरान उन्होंने कई मजेदार सवालों के जवाब दिए।
फेवरेट एक्टर का बताया नाम
छोटे से चैट सेशन में एक्टर से फैंस ने हजारों सवाल पूछ डाले। कुछ सवालों के धनुष ने इतने मजेदार अंदाज में जवाब दिए कि अब वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक प्रशंसक ने धनुष से उनके फेवरेट तेलुगु हीरो के बारे में पूछा, इस पर उन्होंने तुरंत पवन कल्याण का नाम ले लिया। साथ ही धनुष ने यह भी लिखा कि, ‘अब बाकी फैंस मुझसे नफरत मत करना प्लीज।’
इन दोनों सितारों से सीखते हैं
चैट के दौरान एक यूजर ने सवाल पूछा, ‘आप अजित कुमार के फैन हैं या थलपति विजय के?’ इस सवाल के जवाब देते हुए धनुष ने लिखा, ‘मैं रजनी फैन हूं।’ धनुष ने आगे कहा, ‘मैं दोनों (अजित कुमार और थलपति विजय) को पसंद करता हूं और दोनों से ही सीखता हूं।’
सामंथा के लिए कही यह बात
धनुष से एक यूजर ने पूछा कि क्या वह विलेन का रोल करने के लिए तैयार हैं? इस पर एक्टर ने जवाब दिया कि हां वह पसंद करेंगे। चैट सेशन में एक यूजर ने धनुष से नयनतारा, सामंथा रुथ प्रभु और विजय सेतुपति के बारे में एक शब्द बोलने के लिए कहा। धनुष ने नयनतारा के लिए कहा, ‘सभी उन्हें पसंद करते हैं।’ सामंथा को उन्होंने ‘प्रतिभाशाली एक्ट्रेस’ कहा। वहीं विजय सेतुपति को शानदार एक्टर और परफॉर्मर बताया। वर्कफ्रंट की बात करें तो धनुष जल्द ही फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ में नजर आएंगे।