Entertainment
Dhak Dhak:फातिमा सना शेख की ‘धक धक’ का ट्रेलर जारी, चार बाइकर लड़कियों के ट्रिप की कहानी को दिखाती है फिल्म – Dhak Dhak Trailer Out Ratna Pathak Dia Mirza Fatima Sanjana Embark On Biking Expedition To Khardung La
धक-धक फिल्म
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
फातिमा सना शेख पिछले काफी समय से अपनी आगामी फिल्म ‘धक धक’ को लेकर चर्चा में हैं। इसमें रत्ना पाठक शाह, दीया मिर्जा और संजना सांघी जैसी अभिनेत्रियां भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म बाइकर लड़कियों पर आधारित हैं, जो बाइक से लेह लद्दाख जाने का सपना देखती हैं और सभी मिलकर एक-दूसरे की मदद से अपने इस सपने को पूरा करने की दिशा में अग्रसर होती है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है।