Top News

Dgca:इंडिगो फ्लाइट की लैंडिंग के दौरान टला बड़ा हादसा, जमीन से टकराया विमान का पिछला हिस्सा – Dgca Said Indigo Flight Suffered Tail Strike Delhi Airport During Landing Plane Grounded

DGCA said indigo flight suffered tail strike delhi airport during landing plane grounded

इंडिगो एयरलाइंस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

रविवार को इंडिगो का एक विमान बड़े हादसे का शिकार होने से बच गया। दरअसल दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान इंडिगो के विमान का पिछला हिस्सा जमीन से टकरा गया। गनीमत ये रही कि हादसे में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। डीजीसीए ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है। डीजीसीए ने कहा है कि हादसे के बाद विमान की उड़ान पर रोक लगा दी गई है और घटना की जांच की जा रही है। 

घटना की जांच जारी

घटना 11 जून की है। डीजीसीए ने बताया कि इंडिगो का विमान A321-252NX (Neo) एयरक्राफ्ट फ्लाइट संख्या- 6ई-6183 की उड़ान पर कोलकाता से दिल्ली आ रहा था। दिल्ली में लैंडिंग के दौरान विमान का पिछला हिस्सा जमीन से टकरा गया। घटना दिल्ली एयरपोर्ट के रनवे 27 पर हुई। विमान के क्रू के सदस्यों को लैंडिंग में कुछ गड़बड़ी महसूस हुई तो लैंडिंग के बाद विमान की जांच की गई, जिसमें विमान के पिछले हिस्से की जमीन से टक्कर होने का पता चला। इसके बाद डीजीसीए ने कार्रवाई करते हुए विमान के क्रू के सदस्यों के उड़ान पर जाने से रोक लगा दी है और घटना की जांच की जा रही है। 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button