Entertainment

Devoleena Bhattacharjee :पति को ट्रोल करने वालों पर भड़कीं ‘गोपी बहू’, कहा- ट्रू इंडियन मुस्लिम – Devoleena Bhattacharjee Got Angry On Trollers Who Said Her Marriage Is Love Jihad Read Here

devoleena bhattacharjee got angry on trollers who said her marriage is love jihad read here

देवोलीना भट्टाचार्जी
– फोटो : social media

विस्तार

टीवी के पॉपुलर शो ‘साथ निभाना साथिया’ से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी इन दिनों जमकर ट्रोल हो रही हैं। दरअसल, पांच मई को रिलीज हुई अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ काफी चर्चा में है। देवोलीना शुरुआत से ही इस फिल्म का स्पोर्ट कर रही हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि अभिनेत्री यह फिल्म देखने के लिए अपने पति शाहनवाज शेख के साथ गई थी। 

साध्वी प्राची ने किया ट्वीट

देवोलीना और उनके पति को ट्रोल करने का सिलसिला तब शुरू हुआ, जब साध्वी प्राची ने हरिद्वार में हुई द केरला स्टोरी की स्क्रीनिंग की तस्वीर शेयर की। साध्वी प्राची ने ट्विट कर लिखा,’हरिद्वार की बेटियों को ‘द केरला स्टोरी’ फ्री में दिखाई गई है। इसी ट्वीट के कॉमेंट सेक्शन में किसी ने देवोलीना और उनके पति के नाम को मेंशन कर उनकी शादी को लव जिहाद बताते हुए लिखा कि देवोलीना को बुलाया था क्या?.

ट्रोल को दिया मुंहतोड़ जवाब

अभिनेत्री ने इसका जवाब देते हुए लिखा,’अरे खान साब मुझे बुलाने की जरूरत ही नहीं पड़ी। मैं और मेरे हसबैंड पहले ही देखकर आ गए ‘द केरला स्टोरी’ और हम दोनों को बहुत अच्छी लगी मूवी। ट्रू हिंदू मुस्लिम नाम सुना है क्या? मेरे पति उनमे से ही है, जो गलत को गलत कहने की ताकत और हिम्मत दोनों रखते हैं।’

‘आतंकवाद के खिलाफ है फिल्म’

देवोलीना कहती हैं कि फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। उन्होंने कहा कि ‘द केरला स्टोरी’ आतंकवाद के खिलाफ है और फिल्म समाज के असामाजिक तत्वों के बारे में लोगों की आंखें खोल दी है। उनका कहना है कि कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अपने बुरे इरादों को पूरा करने के लिए धर्म को एक इस्तेमाल करते हैं।

‘द केरल स्टोरी’ को मिल रहा अच्छा रिस्पांस 

बता दें अदा शर्मा स्टारर ‘द केरला स्टोरी’ पांच मई को रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर काफी विवाद हो रहा है। इसके बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई करती हुई नजर आ रही है। फिल्म को दर्शकों से काफी प्यार मिल रहा है।

 

यह भी पढ़ें-  Shahrukh Khan: अब स्मार्टफोन कंपनी के ब्रांड एंबेसडर बने ‘पठान’, ऐड शूट से लीक हुईं तस्वीरें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button