बॉलीवुड में वैसे तो एक से एक खूबसूरत अभिनेत्रियां देखन को मिलती है, लेकिन कुछ एक्ट्रेसेस अपने अभिनय के दम पर वह मुकाम हासिल कर लेती है कि दर्शक भी उन्हें भूल पाने में नाकाम होते हैं। हम बात कर रहें हैं, बॉलीवुड की दबंग अभिनेत्री देविका रानी की। देविका खुद जितनी खूबसूरत थी, उतनी ही खूबसूरत उनकी कहानी भी थी। तो चलिए जानते हैं जानते हैं, अभिनेत्री की जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से।
बॉलीवुड की लोकप्रिय अदाकारा देविका ने साल 1936 में आई फिल्म ‘अछूत कन्या’, ‘जीवन नैया’ जैसी फिल्मों से पूरे देश में सनसनी फैला दी थी। अभिनेत्री को हिंदी सिनेमा में फर्स्ट लेडी और ड्रैगन लेडी की उपाधि दी गई थी। आज देविका की पुण्यतिथि है। इस अवसर पर आपको बता दें कि 90 साल बाद आज भी ऑनस्क्रीन पर चार मिनट तक लंबा किस करने का रिकॉर्ड देविका रानी के नाम ही दर्ज है।
देविका ने अपने बेबाक अंदाज से उस समय मिसाल पेश की थी, जब गुलाम भारत का समाज और दकियानूसी सोच से बुरी तरह घिरा हुआ था। देविका रानी ने अपने 85 साल की जिंदगी में कई कीर्तिमान रचे हैं। देविका के जिंदगी की बात करें तो अभिनेत्री जमींदार परिवार से ताल्लुक रखती थीं और महज नौ साल की उम्र में ही वह पढ़ाई के लिए इंग्लैंड चलीं गईं। साल 1928 में देविका की मुलाकात लंदन में हिमांशु राय से फिल्म के सिलसिले में हुई थी।
इस एक मुलाकात ने देविका की जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी। देविका हिमांशु के साथ मुंबई आ गई और फिल्मों में काम करने शुरू कर दिया। हिमांशु देविका से उम्र में 16 साल बड़े थे, लेकिन देविका को हिमांशु से प्यार हो गया था और बाद में उन्होंने हिमांशु से शादी भी कर ली। दोनों ने साथ में कई सारी फिल्में भी बनाई। फिल्म में देविका रानी ने हिमांशु के साथ चार मिनट का किसिंग सीन दिया था, जिसकी खूब आलोचना हुई, लेकिन देविका को कोई फर्क नहीं पड़ा।
आगे चलकर देविका जब स्टार बन गई तो उनकी दोस्ती नज्म-उल-हसन से हो गई। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गईं और आगे चलकर देविका ने हिमांशु को छोड़ दिया। हालांकि बाद में दोनों साथ आ गए। आपको बता दें कि दिलीप कुमार को स्टार बनाने में भी देविका का बड़ा हाथ रहा है।