Devendra Jhajharia Thanked Pm On Getting Ticket For Lok Sabha Elections, Said This – Amar Ujala Hindi News Live
देवेंद्र झाझरिया
– फोटो : twitter
विस्तार
पद्मभूषण से सम्मानित जैवलिन थ्रोअर देवेंद्र झाझरिया ने लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से टिकट मिलने पर आभार व्यक्त किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को उन पर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद दिया है। शनिवार को बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। इसमें पैरा एथलीट को चुरू से टिकट दिया गया है।
झाझरिया ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, “माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा मुझे चूरू लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है, जो मेरे लिए अविस्मरणीय पल है। खेल जीवन की लम्बी पारी के बाद आज जिस प्रकार से माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा मुझ जैसे एक साधारण किसान परिवार के व्यक्ति पर विश्वास कर टिकट प्रदान की गई है उसके लिए मैं सदैव आपका ऋणी रहूँगा। माननीय प्रधानमन्त्री जी, मैं भाजपा के ‘अबकी बार 400 पार’ के नारे को धरातल पर उतारने के लिए मेहनत व लगन से संसदीय क्षेत्र के लोगों को साथ लेते हुए कार्य करूँगा। पुनः भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट करता हूँ।”
माननीय प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा मुझे चूरू लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है, जो मेरे लिए अविस्मरणीय पल है। खेल जीवन की लम्बी पारी के बाद आज जिस प्रकार से माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा…
— Devendra Jhajharia (@DevJhajharia) March 2, 2024
पीसीआई के अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन
28 फरवरी को दो बार पैरालंपिक में स्वर्ण विजेता देवेंद्र झाझरिया ने भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) के नौ मार्च को होने वाले चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके अलावा किसी ने इस पद के लिए आवेदन नहीं दिया है। ऐसे में झाझरिया का निर्विरोध निर्वाचन होना तय है। वर्तमान में दीपा मलिक इसकी चेयरमैन है।