Sports

Denmark Open:सिंधू और आकर्षी डेनमार्क ओपन के दूसरे दौर में, श्रीकांत बाहर – Denmark Open: Sindhu And Akarshi In Second Round Of Denmark Open, Srikanth Out

Denmark Open: Sindhu and Akarshi in second round of Denmark Open, Srikanth out

पीवी सिंधू और किदांबी श्रीकांत
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधू और आकर्षी कश्यप ने मंगलवार को यहां डेनमार्क ओपन सुपर 705 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के दूसरे दौर में प्रवेश किया लेकिन पुरुष वर्ग में किदांबी श्रीकांत पहले दौर में ही बाहर हो गए। ओलंपिक में दो पदक जीतने वालीं सिंधू को पहले दौर में स्कॉटलैंड की विश्व में 28वें नंबर की खिलाड़ी क्रिस्टी गिल्मर को 21-14, 18-21, 21-10 से हराने में संघर्ष करना पड़ा। यह मैच 56 मिनट तक चला। एक अन्य मैच में विश्व में 38वीं रैंकिंग के खिलाड़ी आकर्षी ने जर्मनी की दुनिया की 26वें नंबर की ली यवोन को 20-21, 22-20, 21-12 से हराया। 

श्रीकांत को पुरुष एकल के पहले दौर में चीन के विश्व में 22वें नंबर के खिलाड़ी वेंग होंग यांग से 21-19, 10-21, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा। पुरुष युगल में सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी टूर्नामेंट से हट गई, जिससे उनके प्रतिद्वंद्वी मलयेशिया के ओंग यू सिन और टीओ ई यी दूसरे दौर में पहुंच गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button