Denmark Open:पीवी सिंधु डेनमार्क ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश पहुंचीं, इंडोनेशिया की खिलाड़ी को हराया – Pv Sindhu Enters Quarter-finals Of Denmark Open Defeats Indonesian Player
पीवी सिंधु
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
ओलंपिक में दो पदक जीतने वालीं भारत की खिलाड़ी पीवी सिंधु ने डेनमार्क ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में दुनिया की सातवें नंबर की इंडोनेशियाई खिलाड़ी ग्रेगोरियो मारिस्का तुनजुंग को हराकर महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। उन्होंने 71 मिनट तक चले दूसरे दौर के मैच में एक गेम से पिछड़ने के बाद 18-21, 21-15, 21-13 से जीत हासिल की। इस साल इंडोनेशियाई खिलाड़ी ने सिंधु को तीन में से दो मुकाबलों में हराया था। इनमें से एक मैड्रिड ओपन का फाइनल था।
इस मैच से पहले सिंधू का इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 8-2 का जीत-हार का रिकॉर्ड था। पूर्व विश्व चैंपियन पीवी सिंधु पिछले हफ्ते आकर्टिक ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची थी। वैसे इस सत्र में सिंधु अब तक ज्यादा बेहतर नहीं कर पाईं थी। वह हांगझोऊ में हुए एशियाई खेलों में भी पदक हासिल नहीं कर सकीं थी।