Top News

Delhi :ncpcr ने जूनागढ़ एसपी को लिखी चिट्ठी- नाबालिगों के हिंसा में शामिल होने पर कार्रवाई की मांग – Ncpcr Writes To Junagadh Sp, Demands Action Over Minors Taking Part In Violence

NCPCR writes to Junagadh SP, demands action over minors taking part in violence

NCPCR chairperson Priyank Kanoongo
– फोटो : ANI

विस्तार

गुजरात के जूनागढ़ इलाके में हिंसा मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने रविवार को जूनागढ़ के एसपी को पत्र लिखा। जिसमें एनसीपीसीआर ने हिंसा की जांच शुरू करने का आग्रह किया जिसमें नाबालिग बच्चों को हिंसक गतिविधियों में लिप्त बताया गया। आयोग ने जूनागढ़ एसपी को पत्र मिलने के सात दिन के अंदर रिपोर्ट मांगी है। 

एक की हुई थी मौत

जूनागढ़ नगर निगम की एक मस्जिद को गिराने की योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रही भीड़ द्वारा गुजरात पुलिस कर्मियों पर किए गए पथराव में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। ट्विटर पर वायरल हो रहे एक वीडियो का संज्ञान लेते हुए, एनसीपीसीआर ने कहा कि कई बच्चों को पथराव करते देखा गया।

क्या है मामला

जूनागढ़ के एसपी रवि तेजा वासमसेट्टी ने बताया कि मजेवाड़ी गेट के पास एक दरगाह है। जूनागढ़ नगर पालिका द्वारा दरगाह को नोटिस दिया गया और पांच दिन में दरगाह की वैधता को लेकर कागजात जमा करने का निर्देश दिया। शुक्रवार रात करीब 500-600 लोगों की भीड़ दरगाह के पास जमा हो गई। पुलिस ने लोगों से सड़क जाम ना करने की अपील की लेकिन रात सवा दस बजे के करीब गुस्साए लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। 





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button