Delhi Half Marathon:केन्या के डेनियल और इथियोपिया की अयाना होंगी मुख्य आकर्षण, 15 अक्तूबर को होगी प्रतियोगिता – Kenya’s Daniel And Ethiopia’s Ayana Will Be The Main Attractions In Delhi Half Marathon
डेनियल एबेन्यो और अल्माज अयाना
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
विश्व चैंपियनशिप में 10,000 मीटर में रजत पदक जीतने वाले केन्या के डेनियल एबेन्यो और इथियोपिया की रियो ओलंपिक चैंपियन अल्माज अयाना 15 अक्तूबर को यहां होने वाली दिल्ली हाफ मैराथन में आकर्षण के केंद्र होंगे। आयोजकों की विज्ञप्ति के अनुसार इस प्रतियोगिता की इनामी राशि 268,000 डॉलर है और इसे विश्व एथलेटिक्स की तरफ से एलीट लेवल की रोड रेस की मान्यता हासिल है।
इस हाफ मैराथन में हजारों एमेच्योर धावकों के भाग लेने की संभावना है। अयाना ने 2016 ओलंपिक खेलों में महिलाओं की 10,000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने 2015 में विश्व चैंपियनशिप में 5,000 मीटर और 2017 में 10,000 मीटर दौड़ का खिताब जीता था। एबेन्यो का हाफ मैराथन में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन 59.04 मिनट का है जो दिल्ली हाफ मैराथन की 58.53 मिनट के रिकॉर्ड के काफी करीब है।
पुरुष वर्ग में केन्केया रोन्सर कोंगा (59:08), लियोनार्ड बारसोटन (59:09), इसाक किपकेमबोई (59:17) और इसैयाह लासोई (59:27) तथा इथियोपिया के टेसफहुन अकालन्यू (59:22) भी खिताब के लिए अपनी कड़ी चुनौती पेश करेंगे। महिला वर्ग में अयाना को अपनी युवा साथी बेतेलिहेम अफेनिगस और केन्या की वियोला चेप्नगेनो से कड़ी चुनौती मिलेगी। पुरुष और महिला वर्ग के अंतरराष्ट्रीय विजेताओं को समान 27,000 डॉलर की इनामी राशि मिलेगी।