Top News

Delhi:बंगाल की हिंसा की घटनाओं के बीच राज्यपाल बोस दिल्ली पहुंचे, आज करेंगे गृह मंत्री शाह से मुलाकात – Union Home Minister Amit Shah Will Meet West Bengal Governor Cv Ananda Bose Today Evening At North Block

Union Home Minister Amit Shah will meet West Bengal Governor CV Ananda Bose today evening at North Block

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस नई दिल्ली में आए हुए हैं। आज वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से आज शाम नॉर्थ ब्लॉक में मुलाकात करेंगे। इस दौरान बंगाल में हाल ही में हुई हिंसा पर भी बातचीत होने की उम्मीद है।

गौरतलब है, पश्चिम बंगाल में शनिवार को पंचायत चुनाव हुए थे। इस दौरान पूरे सूबे में जमकर हिंसा हुई। खूब तोड़फोड़, पथराव और आगजनी हुई। राजनीतिक लड़ाई के चलते छह जिलों में 16 लोगों की हत्या कर दी गई थी। 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। कहीं पोस्टल बॉक्स ही लूट लिया गया तो कहीं खूब बम चले। कूचबिहार में पोलिंग बूथ में तोड़फोड़ के बाद उपद्रवियों ने बैलेट पेपर्स में ही आग लगा दी थी।

64,874 सीटों पर मतदान हुआ

शनिवार आठ जुलाई को पश्चिम बंगाल की 73,887 ग्राम पंचायत सीटों में से 64,874 पर मतदान हुआ। बाकी 9,013 सीटों पर उम्मीदवारों को निर्विरोध चुन लिया गया था। निर्विरोध चुने जाने वाले उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा 8,874 तृणमूल कांग्रेस से हैं। पंचायत चुनाव के नतीजे 11 जुलाई को आएंगे।






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button