Entertainment

Deepika Padukone:दीपिका को आई दिवगंत एक्टर इरफान खान की याद, पोस्ट शेयर कर कही यह बात – Deepika Padukone Remembers Irrfan Khan As Piku Completes 8 Years Actress Shared An Emotional Post

Deepika Padukone remembers Irrfan Khan as Piku completes 8 years actress shared an emotional post

दीपिका पादुकोण,अमिताभ बच्चन और इरफान खान
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की गिनती बी-टाउन की दिग्गज अभिनेत्रियों में होती है। एक्ट्रेस ने साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म पीकू के आठ साल पूरे होने के अवसर पर एक पोस्ट शेयर किया है। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दीपिका ने अमिताभ बच्चन और दिवंगत अभिनेता इरफान खान की कई तस्वीरें साझा की हैं। 

दीपिका को आई इरफान की याद

एक्ट्रेस ने एक कैप्शन में लिखा, “इन 2 बेहद खास लोगों के साथ रिलीज हुई फिल्म के इस रत्न को 8 साल हो गए हैं। और अगर मैं इस अनुभव को फिर से जी सकूं, तो मैं इसे दिल की धड़कन में कर दूंगी। @irrfan, मुझे तुम्हारी याद आती है! @amitabhbachchan , @sircarshoojit & @juhic3 आई लव यू! इस फिल्म को संभव बनाने वाले सभी लोगों को, आपकी ऊर्जा के लिए धन्यवाद।

View this post on Instagram

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone)

फैन ने कही यह बात

एक फैन ने पीकू में दीपिका पादुकोण की भूमिका को याद किया और लिखा, “पीकू वास्तव में फिल्म का एक रत्न है और मेरे दिल में हमेशा एक विशेष स्थान रहेगा।” एक अन्य ने लिखा, “यह फिल्म हमेशा मेरी आरामदेह घड़ी रहेगी, सर्वश्रेष्ठ।”

हमेशा से पीकू जैसी फिल्म करना चाहते थे इरफान

बता दें कि शूजीत सरकार के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल 2015 में रिलीज़ हुई थी। इरफान ने खुलासा किया था कि वह हमेशा पीकू जैसी फिल्म करना चाहते थे। एक मीडिया संस्थान की रिपोर्ट के अनुसार, इरफान ने कहा, “यह एक बहुत ही मनोरंजक और आकर्षक फिल्म है और प्यार इस कहानी का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह शूजित का मुझ पर भरोसा ही था कि उन्होंने मुझे रोमांटिक लीड दी। मैं ऐसा कुछ करने के लिए तरस रहा था। मैं भी कॉमेडी करना चाहता था। संयोग से, मुझे ये दोनों तत्व पीकू में मिले। कैंसर से जूझने के बाद 2020 में इरफान का निधन हो गया।

यह भी पढ़ें-  The Kerala Story: द केरल स्टोरी देखने की अपील करना युवक को पड़ा भारी, मारपीट के बाद मिली जान से मारने की धमकी    

Anupamaa: ‘अनुपमा’ में होने वाली है दो नए चेहरों की एंट्री? क्योंकि सास भी कभी बहू थी से एक का है गहरा नाता

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button