Deepika Kakar:’ये कहां आ गई मैं’, शोएब-दीपिका की अम्मी अपने ही घर को देख हुईं कंफ्यूज – Shoaib Ibrahim And Dipika Kakar Give A Tour Of Their Under Construction Home To His Mother
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने अपने पुराने घर को रिनोवेट करने का फैसला किया और उनके घर में कंस्ट्रक्शन शुरू हो गया है। इस बीच वे अपनी मां को घर दिखाने के लिए लेकर आए। वो देखकर बिल्कुल दंग रह गईं कि क्या ये वही घर है। दोनों ने व्लॉग में सबकुछ शेयर किया है।
शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों प्रेग्नेंसी फेज एंजॉय कर रही हैं। दीपिका इन दिनों हैप्पी स्पेस में हैं। उनकी खुशी का एक और कारण है। दरअसल, उन्होंने और उनके पति शोएब ने एक और नया घर लिया है और अब वो अपने पुराने घर और नए घर को मिलाकर एक बड़ा 5 BHK घर बनवा रहे हैं। उनके घर का काम चल तेजी से चल रहा है।