Entertainment
Deepika Kakar:दीपिका कक्कड़- शोएब इब्राहिम के घर गूंजी खुशियों की किलकारी, बेटे के माता-पिता बने एक्टर्स – Sasural Simar Ka Actress Deepika Kakar Blessed With Baby Boy Shoaib Ibrahim Welcomes A Baby
दीपिका, शोएब
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के घर खुशियों की दस्तक हुई है। अभिनेत्री मां बन गई हैं। उन्होंने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है। दीपिका कक्कड़ के पति ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है। टीवी स्टार शोएब इब्राहिम ने बताया है कि उनके घर एक बेटे का जन्म हुआ है। एक्टर ने बताया कि आज सुबह 21 जून के दिन उनके घर एक बेटे का जन्म हुआ है। हालांकि यह एक प्री-मैच्योर डिलीवरी थी। हालांकि घबराने की कोई बात नहीं है सबकुछ ठीक है। इस गुडन्यूज के बाद अदाकारा दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के फैंस के बीच खुशियों की लहर है।