Death Anniversary:मौत के पहले के वह आखिरी 15 घंटे, जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला ने यूं लड़ी जिंदगी और मौत की जंग – Sidharth Shukla Death Anniversary Actor Died At The Age 40 From Heart Attack Here His Last 15 Hours Timeline
टेलीविजन जगत के जाने-माने अभिनेता और ‘बिग बॉस 13’ के विनर सिद्धार्थ शुक्ला ने करियर में उन ऊंचाइयों को छूआ था, जिसे छूना हर किसी के बस की बात नहीं होती। हालांकि, टीवी से लेकर फिल्मों तक में अपनी स्मार्टनेस और अभिनय का जादू चला चुके सिद्धार्थ इस सफलता का आनंद ज्यादा समय तक नहीं उठा सके, और हार्ट अटैक के कारण 2 सितंबर, 2021 को महज 40 की उम्र में दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। सिद्धार्थ शुक्ला की असमायिक मौत ने उनके फैंस को झकझोंर कर रख दिया, और हर कोई इस सोच में पड़ गया कि भला इतने फिट दिखने वाले इंसान का हार्ट अटैक से निधन कैसे हो सकता है। वहीं, आज हम चर्चित अभिनेता की दूसरी पुण्यतिथि पर आपको उनकी जिंदगी के आखिरी 15 घंटों के बारे में बताने जा रहे हैं, जब उनकी तबीयत बिगड़ी और इस जंग से हारकर वह सबको रुलाकर चले गए-
बुधवार की रात थी जब सिद्धार्थ शुक्ला हमेशा की तरह बिस्तर पर सुकून की नींद लेने पहुंचे। हालांकि, गुरुवार सुबह साढ़े तीन बजे के करीब उनके सीने में दर्द उठा। अभिनेता ने ठंडे पानी की मांग की और इसे पीकर वापस सो गए। हालांकि, दर्द रुकने के बजाए बढ़ गया और सुबह वापस से उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। अभिनेता ने फिर से ठंडा पानी पीने के लिए मंगाया। पानी पीते ही सिद्धार्थ बेहोश हो गए। आनन-फानन में डॉक्टर को बुलाया गया और तुरंत उनकी पल्स की जांच की गई। तबीयत नासाज देखकर डॉक्टर्स ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराने को कहा।
परिजन जैसे ही सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर कूपर अस्पताल पहुंचे, डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तुरंत बाद अभिनेता की मौत की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, और हर कोई इससे सतके में पहुंच गया। इंडस्ट्री के एक और सितारे की हार्ट अटैक की वजह से मौत ने फैंस का दिल तोड़ दिया। सिद्धार्थ तो दुनिया से चले गए, लेकिन उन्होंने अपने पीछे कई सवाल छोड़ दिए।
सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की पुष्टि करते हुए उनके परिजनों ने एक बयान जारी किया, जिसके अनुसार, ‘हम सभी दुख में हैं। हम भी उतने ही स्तब्ध हैं जितने आप। हम सभी जानते हैं कि सिद्धार्थ खुद तक सीमित रहने वाले व्यक्ति थे इसलिए कृपया उनकी निजता, उनके परिवार की निजता का सम्मान करें। कृपया सभी उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना करें।’
मुंबई में जन्मे सिद्धार्थ शुक्ला हमेशा से एक बिजनेसमैन बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। अपनी मां के कहने पर सिद्धार्थ ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था, और उनका उठाया यह कदम उन्हें सफलता की ऊंचाइंयों तक ले गया। सिद्धार्थ ने वर्ष 2004 में एक मॉडलिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था, और इसके उपविजेता रहे थे। इस करियर में उन्हें सबसे ज्यादा शोहरत तब हासिल हुई, जब उन्होंने वर्ष 2008 में तुर्की में हुए दुनिया के सबसे बड़े मॉडलिंग शो को जीतकर देश का नाम रोशन किया था। इसके बाद वह कई विज्ञापनों का चेहरा बने और एक्टिंग करियर की शुरुआत बी ग्रेड की फिल्म ‘आई एम इन लव’ से की थी। सिद्धार्थ के करियर का टर्निंग पॉइंट वर्ष 2012 का टीवी सीरियल ‘बालिका बधू’ बना था। इसके बाद उन्होंने ‘बिग बॉस 13′ की ट्रॉफी जीती। फिर उन्हें वर्ष 2014 में वरुण धवन और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ में देखा गया था।