Davis Cup:सिनर ने दिलाया इटली को 47 साल के बाद डेविस कप खिताब, फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मिली हार – Jannik Sinner Gave Italy The Davis Cup Title After 47 Years Australia Lost In The Final
डेविस कप
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
यानिक सिनर के शानदार प्रदर्शन की मदद से इटली ने ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हराकर लगभग 47 साल बाद डेविस कप दिला दिया। सिनर ने एलेक्स डि मिनोर को फाइनल के दूसरे एकल मुकाबले में 6-3, 6-0 से हराकर इटली की 2-0 से जीत सुनिश्चित की। इटली का 1976 से यह पहला डेविस कप खिताब है। मातियो अर्नाल्डी ने पहले एकल में एलेक्सेई पोपिरिन को 7-5, 2-6, 6-4 से हराकर इटली को 1-0 की बढ़त दिलाई थी।
शनिवार को सर्बिया के खिलाफ सेमीफाइनल में दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी सिनर ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवोक जोकोविच को एकल और युगल दोनों मुकाबलों में हराया था। बाइस साल के सिनर ने इस हफ्ते अपने पांचों मुकाबलों में जीत दर्ज की। मलागा को अगले साल एक बार फिर डेविस कप फाइनल्स के अंतिम आठ चरण की मेजबानी का मौका मिलेगा।
स्पेन को वेलेंसिया में होने वाले ग्रुप चरण के लिए रविवार को वाइल्ड कार्ड दिया गया। इस साल फाइनल में जगह बनाने वाले इटली और ऑस्ट्रेलिया सितंबर में ग्रुप चरण में सीधे जगह बनाएंगे। क्वार्टर फाइनल में सर्बिया से हारने वाले ग्रेट ब्रिटेन को भी सीधे प्रवेश मिलेगा। महिलाओं के बिली जीन किंग कप फाइनल्स का आयोजन भी अगले साल एक बार फिर स्पेन के सेविले में ही होगा।
22 साल के सिनर ने सत्र में 20 मैच जीते
सिनर ने इस सत्र में 22 में से 20 मैच जीते हैं जिसमें बीजिंग और वियना में जीते एटीपी 500 खिताब हैं। इसके अलावा निटो एटीपी फाइनल्स में जोकोविच के हाथों हार के बाद मिली उपविजेता ट्रॉफी है। बाइस साल के सिनर का इस सत्र में 64-15 का जीत-हार का रिकॉर्ड है। साल के अंत में उनकी एटीपी रैंकिंग (चौथा पायदान) भी शीर्ष पांच में है।