Davis Cup:मोरक्को के खिलाफ मैच के लिए दिग्विजय भारतीय टीम में, बोपन्ना खेलेंगे अंतिम डेविस कप टाई – Davis Cup: Digvijay In Indian Team For Match Against Morocco, Bopanna To Play Last Davis Cup Tie
दिग्विजय सिंह और रोहन बोपन्ना
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
दिग्विजय प्रताप सिंह को मोरक्को के खिलाफ लखनऊ में होने वाले डेविस कप टेनिस विश्व ग्रुप दो के मुकाबले के लिए भारत की छह सदस्यीय टीम में चुना गया है। लखनऊ में 16 और 17 सितंबर को होने वाले मुकाबले के लिए भारतीय टीम में सुमित नागल, शशिकुमार मुकुंद, युकी भांबरी, रामकुमार रामनाथन और रोहन बोपन्ना को भी चुना गया है। भारत के 43 साल के अनुभवी खिलाड़ी रोहन बोपन्ना का यह अंतिम डेविस कप मुकाबला माना जा रहा है।
युगल के इस विशेषज्ञ खिलाड़ी ने पिछले महीने कहा था कि वह अपने डेविस कप कॅरिअर को अब विराम देना चाहते हैं। रोहित राजपाल टीम के गैर खिलाड़ी कप्तान होंगे। अखिल भारतीय टेनिस संघ ने कहा कि खिलाड़ियों का चयन उनकी रैंकिंग, उपलब्धता और मौजूदा फॉर्म के आधार पर किया गया है। टेनिस संघ ने कहा कि पांच खिलाड़ी साकेत माइनेनी, मनंद, मनीष सूर्यकुमार, करण सिंह और युवान नांदल मुख्य टीम के साथ ट्रेनिंग करेंगे। इस साल भारतीय टीम विश्व ग्रुप प्लेआफ में डेनमार्क से 2-3 से हारने के बाद विश्व ग्रुप-2 में पहुंच गई है।