Sports
Davanagere Open:बोब्रोव ने जीता आईटीएफ दावणगेरे ओपन का खिताब, फाइनल में चैपल को हराया – Davanagere Open: Bobrov Won Itf Davanagere Open Title, Defeated Chappell In The Final
बोब्रोव
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बोगदान बोब्रोव ने आईटीएफ देवणगेरे ओपन के फाइनल में रविवार को यहां शीर्ष वरीयता प्राप्त अमेरिका के निक चैपल को हराकर खिताब जीता। दूसरी वरीयता प्राप्त बोब्राव ने 6-3, 6-7 की जीत के साथ करियर का छठा आईटीएफ खिताब अपने नाम किया।
उन्होंने इस जीत से 2160 डॉलर (लगभग 1, 80,000 रुपये) की पुरस्कार राशि और 15 एटीपी अंक हासिल किए। चैपल को पुरस्कार के तौर पर 1272 डॉलर (लगभग एक लाख रुपये) मिले।