Entertainment

Darsheel Safary:’कच्छ एक्सप्रेस’ के दौरान दर्शील को खूब डांटती थीं रत्ना पाठक? एक्टर ने किया खुलासा – Darsheel Safary Opens Up On Working With Ratna Pathak Shah In Kutch Express Reveals Experience Was Phenomenal

Darsheel Safary opens up on working with Ratna Pathak Shah in Kutch Express Reveals experience was Phenomenal

दर्शील सफारी-रत्ना पाठक
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


वर्ष 2007 में आई आमिर खान की फिल्म ‘तारे जमीन पर’ (2007) का ईशान अवस्थी आपको याद होगा? यह रोल दर्शील सफारी ने अदा किया था। इस फिल्म में बाल कलाकार के रूप में अभिनय पारी शुरू करने वाले दर्शील अब बड़े हो चुके हैं। उन्होंने कई वेब शो में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने फिल्म ‘कच्छ एक्सप्रेस’ में भी काम किया है। इस फिल्म में वह रत्ना पाठक शाह के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आए। हाल ही में दर्शील ने रत्ना पाठक के साथ काम करने का अनुभव साझा किया।

सेट पर रत्ना से डरते थे सब

हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान दर्शील ने कहा कि रत्ना पाठक शाह के साथ काम करना शानदार रहा। उनका अनुभव काफी ज्यादा है। दर्शील ने यह खुलासा भी किया कि शुरुआत में हर कोई उनसे डरता था, लेकिन एक बार जब आप उन्हें समझ गए, तो उनके साथ काम करना बहुत मजेदार हो जाता है।

Jailer: जेलर देखने के लिए फैंस को मिली छुट्टी, इन शहरों में फिल्म रिलीज के दिन अवकाश की घोषणा

एक्ट्रेस ने दी दर्शील को यह सीख

दर्शील ने बातचीत के दौरान यह भी बताया कि निर्देशक विरल शाह के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कच्छ एक्सप्रेस’ की शूटिंग के दौरान उन्हें दिग्गज अभिनेत्री से खूब डांट भी सुनने को मिली, यह उनके लिए सीखने का अनुभव था। दर्शील सफारी ने बताया है कि रत्ना पाठक शाह ने उन्हें अपने डायलॉग को सही बनाना और अन्य चीजों के बारे में फिक्रमंद होना सिखाया। 

Gadar 2: सनी देओल को याद आया ‘गदर’ संग रिलीज हुई ‘लगान’ का हाल, कहा- बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बाद तो मैं…

इन प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगे दर्शील

दर्शील का कहना है कि रत्ना पाठक के साथ काम करके उन्हें इतना अच्छा लगा कि वह अन्य प्रोजेक्ट्स में भी अभिनेत्री के साथ काम करना चाहते हैं, ताकि यह साबित कर सकें कि उन्होंने उनसे कितना कुछ सीखा है। बता दें कि इस फिल्म के अलावा दर्शील की झोली में तीन अन्य प्रोजेक्ट्स हैं। इनमें से एक मर्डर मिस्ट्री है, दूसरा क्रिकेट पर आधारित है और तीसरा प्रोजेक्ट एक बायोपिक है।

Monday Flashback: जब मोहम्मद रफी ने ड्राइवर को नौकरी से निकालने के बाद दिखाई थी दरियादिली, तोहफे में दी थी कार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button