Cyclone Mocha:मिजोरम में ‘मोका’ तूफान का कहर, 230 से अधिक मकानों को हुआ नुकसान – Cyclone Mocha Damages Over 230 Houses In Mizoram Latest News Update
Cyclone
– फोटो : ANI
विस्तार
शक्तिशाली तूफान ‘मोका’ की वजह से मिजोरम के कई हिस्सों में घरों को नुकसान हुआ है। यहां कम से कम 236 मकान और आठ शरणार्थी शिविर क्षतिग्रस्त हुए हैं। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि रविवार को इस शक्तिशाली तूफान के कारण 50 से अधिक गांवों में कुल 5,749 लोग प्रभावित हुए। राहत भरी बात यह रही कि इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
शक्तिशाली चक्रवात ‘मोका’ पांचवीं श्रेणी के तूफान के रूप में सशक्त होकर रविवार को म्यांमा-बांग्लादेश तट पर पहुंचा था। इसने दक्षिण-पूर्व तटीय क्षेत्रों में भारी नुकसान पहुंचाया और पांच लाख से अधिक लोगों को निचले क्षेत्रों से जाना पड़ा।
अधिकारियों ने बताया कि जो 236 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनमें 27 पूरी तरह नष्ट हो गए, जबकि 127 को आंशिक नुकसान पहुंचा है। म्यांमार से सटे मिजोरम के दक्षिणी सियाहा जिले पर इस तूफान की सबसे अधिक मार पड़ी है, जहां दो राहत शिविरों समेत 101 मकान क्षतिग्रस्त हो गए।