Cyclone Mocha:पश्चिम बंगाल में चक्रवात की चेतावनी के बीच Ndrf की टीम तैनात, लोगों की सुरक्षा में जुटे बचाव दल – Cyclone Mocha: Ndrf Team Deployed Amid Cyclone Warning In Bengal, Rescue Teams Engaged In Protecting People
विस्तार
पश्चिम बंगाल में मोका चक्रवात के लिए लोगों को सतर्क किया जा रहा है। स्थानीय लोगों की सुरक्षा के लिए दक्षिण 24-परगना में बक्खाली समुद्र तट पर नागरिक सुरक्षा टीमों को तैनात किया गया है। अधिकारी ने बताया कि नागरिक सुरक्षा टीम लगातार लोगों को सतर्क रहने और पर्यटकों को समुद्र के करीब जाने से रोक रहे हैं।
उन्होंने कहा- “स्थिति ठीक नहीं है। हम लगातार लोगों और पर्यटकों को समुद्र के करीब जाने से बचने के लिए सतर्क कर रहे हैं।”
इससे पहले पश्चिम बंगाल के दीघा में चक्रवात मोका की चेतावनी के बाद राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने आठ टीम और 800 बचावकर्मियों को तैनात किया है।
एनडीआरएफ के अधिकारी ने कहा- “हमने आठ टीमों को तैनात किया है। एनडीआरएफ के 200 बचावकर्मी को ग्राउंड में तैनात किया गया है, वहीं 100 कर्मियों को स्टैंड-बाई के तौर पर रखा गया है।”