Top News

Cyclone Biparjoy:‘बिपरजॉय’ की वजह से श्रद्धालुओं के लिए बंद किया था द्वारकाधीश मंदिर, अब फिर से खुले द्वार – Cyclone Biparjoy News: Dwarkadhish Temple Reopens For Devotees After Cyclonic Storm

Cyclone Biparjoy News: Dwarkadhish Temple Reopens for Devotees After Cyclonic Storm

द्वारकाधीश मंदिर खुला।
– फोटो : एएनआई

विस्तार

गुजरात के तटों की तरफ बढ़ रहा चक्रवात बिपरजॉय बेहद खतरनाक रूप ले चुका था। खतरे को देखते हुए गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले में स्थित प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया था। अब बिपरजॉय राजस्थान की ओर बढ़ गया है। ऐसे में स्थानीय प्रशासन ने मंदिर को फिर से खोल दिया है। वहीं, भारी वर्षा के कारण सरस्वती नदी उफान पर है। बनासकांठा में शक्ति पीठ अंबाजी के पास कोटेश्वर महादेव मंदिर के आसपास के क्षेत्र में बाढ़ आ गई है।

द्वारकाधीश मंदिर के द्वार खुलने से श्रद्धालुओं में खुशी देखी गई। भक्तों ने उत्सव मनाया। मंदिर के बाहर लोग नाचते-गाते दिखे। गौरतलब है, ‘बिपरजॉय’ के गुजरात के कच्छ में जखौ बंदरगाह के पास संभावित रूप से गुरुवार को टकराने के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन ने देवभूमि द्वारका जिले में स्थित प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए बंद रखने का फैसला किया था। 





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button