Cycling:अमेरिका के 17 साल के साइकलिस्ट की मौत, अभ्यास के दौरान सड़क हादसे में गंवाई जान – Cycling: America’s 17-year-old Cyclist Died, Lost His Life In A Road Accident During Practice
मैग्नस व्हाइट
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अमेरिका के 17 साल के उभरते हुए साइकलिस्ट मैग्नस व्हाइट का एक सड़क हादसे में निधन हो गया जब वह स्काटलैंड में होने वाली माउंटेन बाइक जूनियर विश्व चैंपियनशिप के लिए अभ्यास कर रहे थे। यूएसए साइकलिंग ने यह जानकारी दी। दो साल पहले मैग्नस ने जूनियर नेशनल चैंपियनशिप जीती थी और अमेरिकी टीम में जगह बनाई थी।
पिछले साल उन्होंने टीम के साथ विश्व चैंपियनशिप से पहले यूरोप में हुई स्पर्धा में हिस्सा लिया था। उसके बाद उनका इस साल नीदरलैंड में होने वाले साइक्लोक्रास के लिए टीम में चयन हुआ था। उनके परिवार में माता-पिता के अलावा एक भाई है। यूएस साइकलिंग ने उनके परिवार, मित्रों, टीम के साथियों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं।