Sports

Cwg 2032:राष्ट्रंमंडल खेलों की मेजबानी के लिए आगे आ सकता है गोल्ड कोस्ट, मेयर ने दिए संकेत – Cwg 2032: Gold Coast May Come Forward To Host Commonwealth Games, Mayor Hints

विस्तार


ऑस्ट्रेलिया के राज्य विक्टोरिया के 2026 में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों से हाथ खींचने के बाद गोल्ड कोस्ट इन खेलों के आयोजन के लिए आगे आया है। ऑस्ट्रेलिया में पिछली बार 2018 में राष्ट्रमंडल खेल आयोजित हुए तब गोल्ड कोस्ट ने ही मेजबानी की थी। गोल्ड कोस्ट ऑस्ट्रेलिया के राज्य क्वींसलैंड में स्थित है और उसने 2032 में ब्रिसबेन में ओलंपिक का आयोजन करना है। बीबीसी की एक रिपोर्ट में विक्टोरिया के मेयर टॉम टेटे के हवाले से कहा गया है कि राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन से ओलंपिक की तैयारियों को मदद मिलेगी। ऑस्ट्रेलिया की शीर्ष खेल संस्था एथलेटिक्स ने इस कदम की सराहना की है, उसका कहना है कि गोल्ड कोस्ट इस स्थिति में है कि उसे आगे आना ही चाहिए। पांच साल पहले उसने इन्हीं खेलों की सफल मेजबानी से अपनी क्षमता दिखाई थी।

राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (सीजीएफ) को इन खेलों का मेजबान तलाशने में मुश्किल आ रही थी, तब अप्रैल 2022 में विक्टोरिया आगे आया था लेकिन खर्च लागत बढ़ने के कारण उसने दो दिन पहले मेजबानी से हाथ खींच लिया है। विक्टोरिया प्रमुख डेनिएल एंड्रयूज ने कहा कि लागत लगभग तीन गुनी हो गई है और इसे वहन करना हमारे लिए मुश्किल होगा। पिछली बार भी इन खेलों को लेकर यहीं मुश्किलें आई थी जब दक्षिण अफ्रीका के डरबन ने इसके आयोजन से मना कर दिया था और तब बर्मिंघम आगे आया था। इस तरह की अपील सामने आ रही हैं कि बर्मिंघम को ही इन खेलों का स्थायी मेजबान बना देना चाहिए। पिछले वर्ष उसने शानदार आयोजन किया था और ढांचागत सुविधाएं मौजूद हैं। ऐसे में तैयारियों में ज्यादा देर नहीं लगेगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button