Top News

Crypto Assets:भारत-ब्रिटेन ने क्रिप्टो संपत्तियों के जोखिमों पर की चर्चा, मजबूती से निपटने पर दिया जोर – India Britain Discuss Developments Around Crypto Assets Stress On Robust Global Approach To Deal With Risk

India Britain discuss developments around crypto assets  stress on robust global approach to deal with risk

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : ANI

दुनियाभर में क्रिप्टो संपत्तियों को लेकर बहस जारी है। जिस तरह से क्रिप्टो का फैलाव पूरी दुनिया में हुआ है इससे जोखिम भी काफी बढ़ गया है। वहीं भारत और ब्रिटेन ने बुधवार को क्रिप्टो संपत्तियों के संबंध में अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम पर चर्चा की और इससे जुड़े जोखिमों से निपटने के लिए मजबूत वैश्विक दृष्टिकोण के महत्व पर जोर दिया।

भारत-यूके द्वितीय वित्तीय बाजार संवाद में दोनों देशों के प्रतिभागियों ने अपने संबंधित बैंकिंग क्षेत्रों में हाल के विकास पर अपडेट प्रदान किया, बैंकिंग प्रवृत्तियों और क्षेत्र में उभरती कमजोरियों और जोखिमों पर चर्चा की। 

संयुक्त बयान में कहा गया कि आपसी सीख के माध्यम से सेंट्रल बैंकिंग डिजिटल करेंसी (सीबीडीसी) पर ज्ञान बढ़ाने की संभावना तलाशी गई। प्रतिभागियों ने क्रिप्टो संपत्तियों के संबंध में अंतर्राष्ट्रीय विकास, और मजबूत वैश्विक दृष्टिकोण के महत्व और जी20 रोडमैप देने में प्रगति पर चर्चा की।अमेरिकी नियामकों ने बिटकॉइन, ईथर और विभिन्न अन्य क्रिप्टो संपत्तियों को प्रतिभूतियों के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया है। 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button