Top News

Crpf:अमित शाह-राहुल गांधी सहित 115 लोगों की हिफाजत में लगे जवान इस अलाउंस से दूर; Spg कर्मी ले रहे 55 फीसदी – Spg Personnel Taking 55% Ssa Allowance But Not Crpf Jawan Who Protect Amit Shah-rahul Gandhi And 113 Other Vip

SPG personnel taking 55% SSA allowance but not CRPF Jawan who protect Amit Shah-Rahul Gandhi and 113 Other VIP

सीआरपीएफ के जवान अमित शाह और राहुल गांधी की भी सुरक्षा करते हैं
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


सीआरपीएफ की सिक्योरिटी विंग, देश में सर्वाधिक वीआईपी (लगभग 115) को सुरक्षा मुहैया करा रही है। अति विशिष्ट लोगों की सुरक्षा में लगे सीआरपीएफ कमांडो बहादुरी के कई कारनामों में दुनिया भर में सर्वश्रेष्ठ माने जाते हैं। विश्व की सबसे विशिष्ट फोर्स ‘कोबरा’ यानी (कमांडो बटालियन फॉर रिसोल्यूट एक्शन) विंग से अनेक कमांडो ‘जेड प्लस’ व अन्य सुरक्षा श्रेणी में आते रहते हैं। चार साल पहले तक स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप यानी ‘एसपीजी’ के दायरे में रहे पांच वीआईपी को भी अब सीआरपीएफ सुरक्षा मिली हुई है। इसके बावजूद सीआरपीएफ के जांबाजों को ‘स्पेशल सिक्योरिटी अलाउंस’ नहीं दिया जा रहा। इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय को फाइल भेजी गई थी, लेकिन वहां से उसे बिना किसी स्वीकृति के वापस लौटा दिया गया। दूसरी तरफ, प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में तैनात एसपीजी को 55 फीसदी ‘स्पेशल सिक्योरिटी अलाउंस’ मिल रहा है। 

गृह मंत्रालय ने वापस लौटा दी भत्तों की फाइल … 

सूत्रों का कहना है, सीआरपीएफ सुरक्षा वाले ‘वीआईपी’ देश के हर हिस्से में मिल जाएंगे। इन्हें अभी केवल मूल वेतन दिया जा रहा है। ‘स्पेशल सिक्योरिटी अलाउंस’ को लेकर कई बार मांग उठी है, लेकिन उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। केंद्रीय गृह मंत्रालय को जो प्रपोजल भेजा गया था, उसमें सीआरपीएफ सिक्योरिटी विंग के उन अधिकारियों और जवानों को उनके मूल वेतन का 40 फीसदी ‘स्पेशल सिक्योरिटी अलाउंस’ देने की मांग की गई थी। हालांकि बाद में यह भी कहा गया कि जो अधिकारी या जवान वीआईपी ड्यूटी पर हैं, उन्हें 40 फीसदी और जो दफ्तर में कार्यरत हैं, उन्हें बीस फीसदी भत्ता दे दिया जाए। एसपीजी में तैनात कर्मियों को ‘स्पेशल सिक्योरिटी अलाउंस’, उनके मूल वेतन का 55 प्रतिशत तक मिलता है। इस बाबत अभी तक कोई आदेश जारी नहीं हो सका है। 

संसद में उठा मामला तो मिला ये जवाब … 

संसद के मौजूदा सत्र में लोकसभा सांसद असादुद्दीन ओवैसी ने पूछा, क्या सीआरपीएफ सहित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों से एसपीजी, एनएसजी आदि में वीवीआईपी ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को विशेष भत्ता मिल रहा है। सरकार इस बाबत कोई कदम उठा रही है। गृह मंत्रालय में राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया, एसपीजी व एनएसजी में तैनात सीएपीएफ कार्मिकों को विशेष सुरक्षा भत्ता मिल रहा है। तथापि वीआईपी सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ जवानों को विशेष भत्ता नहीं मिलता। वजह, सीआरपीएफ के वीआईपी सुरक्षा विंग निदेशालय का गठन एक जून 2020 को तदर्थ आधार पर किया गया था। इसके चलते उन्हें ‘विशेष सुरक्षा भत्ता’ प्रदान करने के मामले में 7वें केंद्रीय वित्त आयोग द्वारा विचार नहीं किया जा सका। इसका दिनांक 31 जनवरी 2023 से ही नियमितीकरण हुआ है। सीआरपीएफ के वीआईपी सुरक्षा विंग के कार्मिकों को विशेष सुरक्षा भत्ता प्रदान करने के लिए बल का एक प्रस्ताव विचाराधीन है। 






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button