Top News
Covid-19 In India:भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5874 नए केस, एक्टिव केस अब 50 हजार के नीचे – Covid-19 In India Active Cases Coronavirus Recovery Rate Deaths Up Delhi Maharashtra News And Updates
कोरोना सैंपलिंग के लिए अस्पताल में स्टाफ
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के पांच हजार 874 नए केस मिले हैं। एक दिन पहले के 7171 केसों के मुकाबले यह करीब 15 फीसदी की गिरावट है। दूसरी तरफ कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 8148 रही। इसी के साथ देश में अब सक्रिय मामलों की संख्या 49 हजार 15 रह गई है।