Covid-19:कोविड के सक्रिय मामलों में आ रही लगातार कमी, 27 हजार से घटकर हुए 25,178 – Coronavirus Update: Covid 19 Cases In India In Last 24 Hours Today Know Corona Active Death Cases Daily Report
कोविड।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारत में सक्रिय और नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को बीते 24 घंटे में 1,839 नए मामले सामने आए। जबकि यह आंकड़ा रविवार को 2,380 था। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 27 हजार से घटकर 25 हजार रह गई हैं।
महामारी को दे रहे मात
महामारी से ठीक होने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। 4,44,14,599 लोगों ने कोरोना महामारी से जंग जीत ली है। सरकारी आंकड़ों में कहा गया है कि शुक्रवार को 11 मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,692 हो गई है। वहीं, मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत, जबकि रिकवरी दर 98.76 प्रतिशत दर्ज की गई। साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या 27,212 से घटकर 25,178 रह गई है।
220 करोड़ टीके लगाए गए
कोरोना मामले की कुल संख्या 4.49 करोड़ यानी 4,49,71,469 दर्ज की गई है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामले अब कुल संक्रमणों का मात्र 0.06 प्रतिशत रह गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।