Covid:भारत में कोरोना के सक्रिय और नए मामलों आई गिरावट, घटकर रह गए 63,380 केस – Coronavirus Today: India Has Logged 6,660 New Coronavirus Case, While The Active Have Dipped 63,380
कोविड 19
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारत में सक्रिय और नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को बीते 24 घंटे में छह हजार से अधिक नए मामले सामने आए। जबकि यह आंकड़ा सोमवार को सात हजार से अधिक था। वहीं सक्रिय मामले घटकर 63,380 रह गए हैं।
वहीं, महामारी से ठीक होने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। 9,213 लोगों ने कोरोना महामारी से जंग जीत ली है। जानकारी के अनुसार, 24 घंटे में 6,660 नए मामले सामने आए हैं।
सोमवार को हुईं थी 16 मौतें
सरकारी आंकड़ों में कहा गया था कि सोमवार को 16 मौतें हुईं। इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,345 हो गई थी। बता दें, सबसे ज्यादा कोरोना केरल को प्रभावित कर रहा है। केरल में आठ मौतें हुई थीं। वहीं, महामारी से ठीक होने वालों की संख्या में इजाफा हुआ। 4,43,01,865 लोगों ने कोरोना महामारी से जंग जीत ली थी। वहीं, मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत, जबकि रिकवरी दर 98.67 प्रतिशत दर्ज की गई थी।