Top News
Corona Alert:देश में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में 6050 केस आए; बीते दिन से 13 फीसदी बढ़े नए केस – Coronavirus Update: Covid Cases In India In Last 24 Hours Today Know Corona Daily Report News In Hindi
Corona Update
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 6050 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है। यह बीते दिन मिले नए केसों से करीब 13 फीसदी ज्यादा है। देश में कोरोना के सक्रिय केस यानी उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 28,303 हो गई है।
यह भी पढ़ें- Covid-19: कोरोना की रफ्तार ने बढ़ाई चिंता, मंडाविया की अध्यक्षता में होगी स्वास्थ्य मंत्रियों की समीक्षा बैठक
इससे पहले गुरुवार को देश में 195 दिन बाद कोरोना 5,335 नए मामले आए थे। पिछले साल 23 सितंबर को कोरोना के 5,383 दैनिक मामले सामने आए थे। देश में अब तक 4.47 कारोड़ लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।