Copa Del Rey:रियल मैड्रिड ने नौ साल बाद जीता कोपा डेल रे का खिताब, ओसासुना को हराया; रोड्रिगो ने दागे दो गोल – Real Madrid Won The Copa Del Rey Title After Nine Years Defeating Osasuna Rodrygo Scored Two Goals
खिताब के साथ रियल मैड्रिड की टीम
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
युवा फॉरवर्ड रोड्रिगो के दो गोल की मदद से रियल मैड्रिड ने फाइनल मुकाबले में ओसासुना को 2-1 से हराकर स्पेनिश फुटबाल टूर्नामेंट कोपा डेल का खिताब अपने नाम कर लिया। रियल मैड्रिड ने नौ साल के बाद यह खिताबी ट्रॉफी जीती है। पिछली बार क्लब ने यह खिताब 2014 में जीता था। रियल के लिए दोनों गोल ब्राजील के रोड्रिगो ने किया।
ओसासुना दूसरी बार फाइनल में हारा
ओसासुना दूसरी बार कोपा डेल रे का फाइनल मैच खेल रहा था। इससे पहले 2015 में ओसासुना इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला हार गया था। बड़ी संख्या में ओसासुना के प्रशंसक यह मैच देखने आए थे, लेकिन रियल ने उनकी पार्टी खराब कर दी।
106वें सेकंड में गोल
रोड्रिगो ने रियल का मैच में जल्दी ही खाता खोल दिया और 106वें सेकंड में गोल कर दिया। उनके गोल करने में विनिसियस जूनियर ने मदद की। 17 साल के बाद यह स्पेनिश कप के फाइनल में सबसे तेज गोल है। पहले हाफ में रियल 1-0 से आगे रहा।
ओसासुना ने चौंकाया
दूसरे हाफ में गोल की शुरुआत ओसासुना ने की। लुकास टोरो ने 58वें मिनट में बॉक्स के अंदर से गोल करके सभी को चौंका दिया। एक समय लग रहा था कि ओसासुना उलटफेर न कर दे, लेकिन रियल ने ऐसा होने नहीं दिया। रोड्रिगो ने 70वें मिनट में अपना दूसरा गोल कर टीम को 2-1 से मजबूत बढ़त दिलाई जो अंत तक कायम रखी।