Congress:मल्लिकार्जुन खरगे का Pm Modi को पत्र, देशभर में कराई जाए जाति आधारित जनगणना – Mallikarjun Kharge Write A Letter To Pm Modi Said Caste-based Census Should Be Conducted Across The Country
खरगे ने पीएम मोदी को लिखा पत्र।
– फोटो : social media
विस्तार
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर एक खास मांग की है। उन्होंने देशभर में जाति आधारित जनगणना कराने की मांग की है।
2021 की दशकीय जनगणना
खरगे ने पीएम मोदी को पत्र लिखा कि सााल 2021 में नियमित दस वर्षीय जनगणना की जानी थी लेकिन यह नहीं हो पाई है। हम मांग करते हैं कि इसे तत्काल किया जाए और व्यापक जाति जनगणना को इसका अभिन्न अंग बनाया जाए। उन्होंने आगे लिखा कि मुझे आशंका है कि जातिगत जनगणना के अभाव में सामाजिक न्याय के कार्यक्रमों के लिए डेटा अधूरा है।
2021 में नियमित दस वर्षीय जनगणना की जानी थी लेकिन यह नहीं हो पाई है।
हम मांग करते हैं कि इसे तत्काल किया जाए और व्यापक जाति जनगणना को इसका अभिन्न अंग बनाया जाए।
मुझे आशंका है कि जातिगत जनगणना के अभाव में सामाजिक न्याय के कार्यक्रमों के लिए डेटा अधूरा है।
PM को मेरा पत्र – pic.twitter.com/f8iX9miSKr
— Mallikarjun Kharge (@kharge) April 17, 2023
जितनी आबादी, उतना हक
इस पत्र को जयराम रमेश ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा जितनी आबादी उतना हक। कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि 2021 की दशकीय जनगणना जल्द से जल्द कराई जाए। साथ ही जाति जनगणना को इसका अभिन्न अंग बनाए जाने की मांग की है। रमेश ने कहा कि इससे सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण को मजबूती मिलेगी।