Top News

Congress:भाजपा को ‘24 घंटे’ के मुद्दे पर ऐसे घेरेगी कांग्रेस, Bjp को सदन से सड़क तक एक्सपोज करने की तैयारी – Congress Will Attack Bjp On 24 Hours Congress Ready With New Game Plan For Loksabha Election 2024

Congress will attack bjp on 24 hours congress ready with new game plan for loksabha Election 2024

Rahul Gandhi: Congress
– फोटो : Agency

विस्तार


राहुल गांधी की सदस्यता बहाली पर कांग्रेस ने “24 घंटे” के अल्टीमेटम को अपना मुद्दा बना लिया। यही नहीं पार्टी ने इन “घंटों”.के अलावा “सैकड़ों किलोमीटर की दूरी वाले फैसले” पर भारतीय जनता पार्टी को घेरने का पूरा प्लान तैयार कर लिया है। पार्टी से जुड़े नेताओं का कहना है अगर राहुल गांधी की सदस्यता उसी तेजी से बहाल नहीं होगी जिस तेजी से उनकी सदस्यता ली गई थी तो कांग्रेस पार्टी भारतीय जनता पार्टी को सदन से लेकर सड़क तक जनता के सामने एक्सपोज करेगी। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आए हुए इस फैसले से पार्टी को न सिर्फ बड़ी ताकत मिली है बल्कि अगले कुछ दिनों में सदन के अंदर होने वाले अविश्वास प्रस्ताव चर्चा में भी शामिल हो सकते हैं। फिलहाल पार्टी इसको बड़ी जीत के तौर पर देख रही है और चुनावी नजरिए से राजनीतिक जानकारी इसको बड़ा फैसला मान रहे हैं। 

सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले के बाद अब भारतीय जनता पार्टी से दो-दो हाथ करने के लिए कांग्रेस के नेताओं ने अपने दांव आजमाने शुरू कर दिए हैं। कांग्रेस पार्टी के नेताओं का कहना है कि जितनी जल्दी राहुल गांधी की सदस्यता बहाल की जाएगी उतनी जल्दी ही सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश का अमल मान लिया जाएगा। पार्टी की योजना के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी अगर राहुल गांधी की सदस्यता बहाल करने में देरी करती है तो उनके कार्यकर्ता और नेता भारतीय जनता पार्टी सरकार की मंशा को जन जन तक पहुंचाने के लिए घर घर पहुंचेंगे। पार्टी से जुड़े नेताओं का कहना है कि इस फैसले में भारतीय जनता पार्टी सरकार की मंशा को न सिर्फ जाहिर किया है बल्कि यह भी बताया है कि किस तरह से एक फैसले के बाद 24 घंटे के अंदर राहुल गांधी को अयोग्य करार देकर उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई थी। उसके बाद उनके सरकारी घर तक को छीन लिया गया था।

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे कहते हैं कि राहुल गांधी की सदस्यता जब ट्रायल कोर्ट ने रद्द की थी तो दिल्ली से सैकड़ों किलोमीटर दूर के फैसले को लागू करने में भाजपा सरकार ने 24 घंटे में फैसला ले लिया था। अब देखेंगे कि कितने घंटे में उनको सदस्यता बहाल करेंगे। खरगे कहते हैं कि यह देखना जरूरी होगा कि लोकसभा में अब राहुल गांधी की सदस्यता को बहाल करने के लिए यह कितना वक्त लेते हैं। संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी कहते हैं कि इस मामले में अब लोकसभा अध्यक्ष को राहुल गांधी की संस्था बहाल करने में वक्त नहीं लगाना चाहिए। कांग्रेस पार्टी के नेता रणदीप सुरजेवाला कहते हैं कि फैसले के 6 घंटे के भीतर ही लोकसभा अध्यक्ष को राहुल गांधी की सदस्यता बहाल कर देनी चाहिए। 






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button