Competition Commission Of India:पंजाब कैडर की आईएएस अधिकारी बनी सीसीआई की नई अध्यक्ष, जानें कितनी है सैलेरी – Competition Commission Of India: Ias Officer Becomes The New Chairperson Of Cci, Know About Salary
Competition Commission of India
– फोटो : Social Media
विस्तार
केंद्र सरकार ने रवनीत कौर को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया है। पछले साल अक्तूबर में अशोक कुमार के कार्यलय छोड़ने के बाद से ही पूर्णकालिक अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हुई थी।
अशोक कुमार के जाने के बाद से सीसीआई सदस्य संगीता वर्मा इस पद को संभाल रही थी। रवनीत कौर, 1988 पंजाब कैडर की आईएएस अधिकारी है। उनकी नियुक्ती पांच सालों के लिए या 65 वर्ष की आयु या फिर अगले आदेश तक की गई है।
अध्यक्ष के तौर पर उन्हें 4,50,000 प्रति माह सैलेरी दिया जाएगा, जिसमें घर या कार की सुविधा उन्हें नहीं दी जाएगी।