Top News

Cognizant Layoffs:आईटी कंपनी कॉग्निजेंट करेगी छंटनी, 3500 कर्मचारियों को निकालने की तैयारी – It Company Cognizant Is Planning To Layoff 3500 Employees

IT company Cognizant is planning to layoff 3500 employees

कॉग्निजेंट

विस्तार

आईटी कंपनी कॉग्निजेंट अपने 3,500 या एक फीसदी कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बना रही है। इससे पहले अप्रैल में एसेंचर ने भी 19,000 को निकालने की घोषणा की थी। 

कॉग्निजेंट ने कहा, छंटनी सभी विभागों से होगी। कंपनी के अधिकारी ने कहा, भारत में प्रत्येक कंपनी में 10-15% से अधिक कर्मचारी ऑफिस नहीं आते हैं। साथ ही, 30-40% भारतीय आईटी कर्मचारी दूसरे और तीसरे शहरों से हैं। 

अदाणी एंटरप्राइजेज को 722 करोड़ लाभ

अदाणी एंटरप्राइजेज को मार्च तिमाही में 722 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। यह एक साल पहले 304 करोड़ था। राजस्व 25,141 करोड़ से बढ़कर 31,716 करोड़ रहा। पूरे वर्ष में मुनाफा 218% बढ़कर 2,473 करोड़ रहा है। कुल कर्ज 38,320 करोड़ रहा है। 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button