Top News

Cji:सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा- एआई के दुरुपयोग और इससे भ्रम फैलाने के खतरे, तनकीन का उपयोग बना सकते हैं आसान – Cji Chandrachud Said Dangers Of Misuse Of Ai Can Make Use Of Technology Easier

CJI Chandrachud said dangers of misuse of AI can make use of technology easier

CJI DY Chandrachud:
– फोटो : ANI

विस्तार


सीजेआई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, जहां सोशल मीडिया ने लोगों को जोड़ा है, तकनीक के उपयोग में उम्र के भेद खत्म किए हैं, वहीं ऑनलाइन अपशब्द कहने व ट्रोलिंग जैसे नए व्यवहार भी देखने को मिल रहे हैं। इसी तरह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) में भी दुरुपयोग, भ्रम फैलाने और लोगों को धमकाने व धौंस जमाने के खतरे मौजूद हैं। आईआईटी चेन्नई के 60वें दीक्षांत समारोह में उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि तकनीकी क्षेत्र से जुड़े आप सभी लोगों के लिए इन्हें दूर करना प्रमुख चुनौतियों में से एक है।

सीजेआई ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और सोशल मीडिया सहित त्वरित संवाद को बढ़ावा दे रही तकनीकों के दुरुपयोग को लेकर चेताया है। उन्होंने कहा, ये तकनीकें हर क्षेत्र में पहुंच चुकी हैं, लेकिन बुनियादी मानव मूल्यों और व्यक्तिगत निजता को सर्वोच्च महत्व देते हुए इन्हें सभी के लिए उपयोग में लाना होगा, तभी दुरुपयोग रुकेगा।

एआई में पक्षपात, इसलिए मानवीय मूल्य जरूरी

सीजेआई ने कहा, मैं आप युवाओं के सामने मैं दो सवाल छोड़ रहा हूं, आप इन्हें खुद से पूछें। पहला, आपकी तकनीक किन मूल्यों का प्रतिनिधित्व करती है? दूसरा, यह लोगों के लिए कितनी सुसाध्य है? यहां मूल्य का मतलब आपके विचार, इनोवेशन या तकनीक का वित्तीय मूल्य नहीं, बल्कि यह तकनीक किन उसूलों पर बनी है? खासतौर पर आप इसे जिस परिपेक्ष्य में रख रहे हैं, वहां यह किन मूल्यों को बढ़ावा देगी?






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button