Civil Services Day:पीएम मोदी आज सिविल सेवा दिवस कार्यक्रम को करेंगे संबोधित, अधिकारियों को मिलेगा सम्मान – Civil Services Day Valedictory Session Award Ceremony Pm Modi Address Latest Updates
PM Modi
– फोटो : ANI
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 16वें ‘सिविल सेवा दिवस’ कार्यक्रम के समापन सत्र और पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। दिल्ली के विज्ञान भवन में सुबह 11 बजे यह कार्यक्रम शुरू होगा। प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11:40 बजे कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। साथ ही वह नौकरशाहों से भी बातचीत करेंगे।
आधिकारिक बयान के अनुसार, केंद्रीय राज्य मंत्री (MoS) डॉ जितेंद्र सिंह सुबह 11:10 बजे ‘सिविल सेवा दिवस’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसके बाद 11:25 बजे पीएम मोदी पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित करेंगे। बता दें, देश में विभिन्न सरकारी विभागों में कार्यरत सभी अधिकारियों के कार्यों की पहचान और प्रोत्साहन के लिए हर साल 21 अप्रैल को ‘सिविल सेवा दिवस’ मनाया जाता है।
यूपी के दो आईएएस अफसर होंगे सम्मानित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिविल सर्विस डे पर लोक प्रशासन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले देश के अन्य चुनिंदा आईएएस अधिकारियों के साथ रामपुर के डीएम रविंद्र कुमार मंदर और चित्रकूट के डीएम अभिषेक आनंद को पीएम अवार्ड से सम्मानित करेंगे। यूपी लगातार इस सम्मान को हासिल करने वाला राज्य बना हुआ है।