Entertainment
City Of Dreams 3:महाराष्ट्र के सत्ता परिवर्तन को दिखाएगी ‘सिटी ऑफ ड्रीम्स 3’? अतुल कुलकर्णी ने किया खुलासा – City Of Dreams 3 Atul Kulkarni And Sachin Pilgaonkar Reveals The Story Inspired By Maharashtra Politics
सिटी ऑफ ड्रीम्स सीजन 3
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
डिज्नी प्लस हॉटस्टार की लोकप्रिय सीरीज ‘सिटी ऑफ ड्रीम्स’ के मेकर्स ने इसके तीसरे सीजन का एलान पहले ही कर दिया था। इस सीरीज के पिछले दो सीजन काफी पसंद किए गए थे। अब इसका तीसरा सीजन फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। अब मेकर्स इसका तीसरा सीजन लेकर आने वाले हैं। फैंस भी अगले पार्ट को देखने के लिए काफी उत्सुक हैं। अब इस सीरीज के कुछ किरदारों ने अगले पार्ट की कहानी को लेकर कई खुलासे किए हैं।