Entertainment

Cinematograph Amendment Bill:कैबिनेट ने सिनेमैटोग्राफ बिल को दी मंजूरी, खुशी से झूम उठी पूरी फिल्म इंडस्ट्री – Modi Government Cabinet Approves Cinematograph Amendment Bill Film Industry Welcomed The Decision

केंद्रीय मंत्रिमंडल की ओर से सिनेमैटोग्राफर बिल को मंजूरी दे दी गई है। फिल्म बिरादरी से जुड़े लोगों ने सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए इसे फिल्मों के अनुभव को संरक्षित करने और पायरेसी के खतरे को रोकने की दिशा में उठाया गया कदम करार दिया। केंद्रीय कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि विधेयक संसद के आगामी सत्र में पेश किया जाएगा।




वहीं, प्रोडक्शन हाउस टी-सीरीज ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर साझा किए गए एक बयान में कहा कि यह कदम पायरेसी पर लगाम लगाने में मदद करेगा। कंपनी ने लिखा, “टी-सीरीज फिल्म पाइरेसी के खतरे को रोकने में सुधार लाने के लिए सिनेमैटोग्राफ अधिनियम, 1952 में संशोधन के साथ सरकार के हालिया कदम का समर्थन करती है! यह कदम बहुत प्रभावी है, क्योंकि यह न केवल फिल्म इंडस्ट्री के तेजी से विकास में मदद करेगा बल्कि इस क्षेत्र में रोजगार के सृजन में बढ़ावा भी देगा।”

Murder Mubarak: ‘इट्स ए रैप’ फिल्म मर्डर मुबारक की शूटिंग खत्म, सोशल मीडिया पर दिखी स्टार कास्ट की बॉन्डिंग




Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button