Cincinnati Masters:जोकोविच ने अल्काराज से लिया बदला, कड़े मुकाबले में हराया, हार के बाद रोया नंबर-वन खिलाड़ी – Cincinnati Masters 2023: Novak Djokovic Wins 39th Masters Title After Beating Carlos Alcaraz In Final
नोवाक जोकोविच
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दुनिया के दूसरे नंबर के टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने सिनसिनाटी मास्टर्स 2023 का खिताब जीत लिया है। फाइनल में उन्होंने वर्ल्ड नंबर वन स्पेन के कार्लोस अल्काराज को 5-7, 7-6, 7-6 से हराया। ग्रैंड स्लैम के इतर बाकी टेनिस टूर्नामेंट्स में बेस्ट ऑफ थ्री का मुकाबला होता। ऐसे में जोकोविच ने पहला सेट गंवाने के बाद जबरदस्त वापसी की और अगले दो सेट जीतकर मुकाबला अपने नाम किया।
इस जीत के साथ ही सर्बियाई खिलाड़ी ने अल्काराज से पिछले महीने विंबलडन फाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया। विंबलडन फाइनल में पांच सेट तक चले मुकाबले में अल्काराज ने जोकोविच को 1-6, 7-6, 6-1, 3-6, 6-4 से हराया था। विंबलडन में हार के बाद जोकोविच रोए थे, वहीं सिनसिनाटी मास्टर्स में हार के बाद वर्ल्ड नंबर वन अल्काराज भी रो पड़े।
रोते हुए अल्काराज