Entertainment

Chunky Panday:चंकी पांडे ने अपने नाम को लेकर किया जबर्दस्त खुलासा, सुनाई दिलचस्प कहानी – Chunky Panday Reveals How He Got His Peculiar Name Says Pahlaj Nihalani Wanted To Change It


चंकी पांडे ने अपने अभिनय से बॉलीवुड में एक अलग जगह बनाई है। उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में कॉमिक रोल किए हैं। अपनी एक्टिंग के अलावा चंकी पांडे अपने नाम को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। अक्सर लोगों के मन में यह सवाल आता है कि एक्टर का नाम चंकी कैसे पड़ा? हाल ही में खुद चंकी पांडे ने इसकी पूरी कहानी बताई है। साथ ही यह खुलासा भी किया कि पहलाज निहलानी उनका नाम बदलना चाहते थे। 



हाल ही में चंकी पांडे एक फूड चैट शो का हिस्सा बने। इस दौरान एक्टर से अपने नाम को लेकर सवाल किया गया और पूछा गया कि उन्हें चंकी नाम कैसे मिला? इस पर चंकी पांडे ने कहा कि उनका वास्तविक नाम सुयश पांडे है। उनके स्कूल के सभी दोस्त उन्हें इसी नाम से जानते हैं। इसके बाद उन्होंने चंकी नाम पड़ने की कहानी बताई।





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button