Entertainment

Chris Peluso:नहीं रहे ‘मम्मा मिया’ फेम क्रिस पेलुसो,  40 वर्ष की आयु में हुआ निधन – Chris Peluso Death Wicked And Mamma Mia Actor Died At The Age Of 40

Chris Peluso death wicked and mamma mia actor died at the age of 40

क्रिस पेलुसो
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के डेरेन केंट के निधन के बाद हॉलीवुड से एक और बुरी खबर सामने आई है। ‘विकेड’ और ‘मम्मा मिया’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके क्रिस पेलुसो भी अब हमारे बीच नहीं रहे। क्रिस ने 40 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। अभिनेता के परिवार वालों ने उनकी मृत्यु की पुष्टि की है।

द यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन से क्रिस ने पढ़ाई की थी और यूनिवर्सिटी ने एक्टर के लिए शोक जताते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी लिखा है। स्कूल के म्यूजिकल थिएटर प्रोग्राम की अध्यक्ष लिंडा गुडरिच ने लिखा है, ‘मिशिगन म्यूजिकल थिएटर फैमिली हमारे प्यारे सदस्य , करिश्माई और जबरदस्त प्रतिभाशाली क्रिस पेलुसो के निधन से दुखी हैं। लिंडा ने आगे ये भी कहा है, ‘क्रिस ब्रॉडवे पर मम्मा मिया, असैसिन्स, लेस्टैट, द ग्लोरियस ओन्स और ब्यूटीफुल में नजर आए और विकेड में टूर पर फियेरो की भूमिका निभाई। लंदन में मिस साइगॉन और शोबोट में भी एक्टिंग की। हमारी संवेदनाएं इस वक्त उनके परिवार के साथ हैं।’

बता दें कि क्रिस ने ‘असैसिन्स’, ‘लेस्टैट’, ‘द ग्लोरियस ओन्स’ और ‘ब्यूटीफुल: द कैरोल किंग म्यूजिकल’ की अन्य ब्रॉडवे प्रॉडक्शन में काम किया। वह ‘फनी गर्ल’, ‘शो बोट’, ‘मिस साइगॉन’ और ‘द वूमन इन व्हाइट’ जैसे नाटकों में भी दिखाई दिए।

हालांकि, क्रिस के निधन की वजह की जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन बताया जा रहा है कि हाल ही में करीब 1 महीने पहले पता लगा था कि एक्टर क्रिस सीज़ोफेक्टिव डिसऑर्डर से जूझ रहे हैं। 

 यह भी पढ़ें: ठुकरा के मेरा प्यार, मेरा इंतकाम देखेगी के रीमिक्स पर बोले आनंद, कोई दूसरा बनाए उससे पहले…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button