फिल्म ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ से बड़े परदे पर उतरीं अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह अरसे बाद फिर से कैमरे के सामने है। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फिल्म ‘गैसलाइट’ में उनके किरदार की इन दिनों हर तरफ चर्चा है। अब हाल ही में, खुलासा किया है कि एक बार उन्हें एक बड़ी नाम टेलकम पाउडर बनाने वाली कंपनी ने अधिक गोरी नहीं होने के कारण रिजेक्ट कर दिया था।
वर्षों बाद अभिनेत्री चित्रांगदा को देख उनके फैंस फूले नहीं समा रहे हैं। फिल्म ‘गैसलाइट’ में उनके किरदार को लेकर फैंस भी उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। अभिनेत्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस से भी काफी कनेक्ट रहती हैं। अब काफी दिनों के बाद उन्होंने एक इंटरव्यू में सनसनीखेज खुलासा किया है। तो चलिए जानते हैं आखिर अभिनेत्री ने क्या कहा है।
Nick Jonas: ‘नेशनल जीजू’ कहे जाने पर निक जोनस ने जताई खुशी, कहा- यह सुनना काफी अच्छा लगता है
अपने हालिया इंटरव्यू में चित्रांगदा ने बताया कि एक बार उन्हें एक बड़ी टेलकम पाउडर ब्रांड ने रिजेक्ट किया था। अभिनेत्री ने कहा, ‘मैं म्यूजिक वीडियो करती थी लेकिन मुझे एक बड़े टेलकम पाउडर कंपनी ने अधिक गोरी नहीं होने के कारण रिजेक्ट कर दिया था। तब मैंने फिल्म के लिए ऑडिशन दिया और मुझे लगा कि मुझमें वह बात नहीं है।’
Rashmika Mandanna: ऐश्वर्या राजेश के ‘श्रीवल्ली’ वाले बयान पर रश्मिका मंदाना ने दी प्रतिक्रिया, कही यह बड़ी बात
चित्रांगदा ने आगे कहा, ‘तभी मुझे फिल्म का ऑफर आया। तब मुझे लगा कि यह अच्छी बात है। उन्हें लग रहा है कि मैं अच्छा काम करूंगी और मैंने देखा कि कई लोगों ने उस फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था तो अगर मैं ईमानदारी से कहूं तो उस वक्त मैं वाकई फिल्म करना चाहती थी। करियर के लिहाज से मुझे फिल्मों में एक ब्रेक जरूरत थी।’
Shalin Bhanot: शालीन भनोट का शो ‘बेकाबू’ होने जा रहा है बंद? अभिनेता ने चुप्पी तोड़ते हुए बताई सच्चाई
आपको बता दें कि चित्रांगदा ने सुधीर मिश्रा की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में अभिनेत्री के अलावा केके मेनन, शाइनी आहूजा, सौरभ शुक्ला और राम कपूर भी थे। इस फिल्म का निर्देशन सुधीर मिश्रा ने किया था। अभिनय के अलावा चित्रांगदा ने बॉलीवुड के कई आइटम नंबर्स भी किए हैं। फैंस उनकी फिल्मों को देखना काफी पसंद करते हैं।