Sports

China Masters:सात्विक-चिराग की जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंची, कोडाई से हारकर प्रणय बाहर – China Masters: Satwik-chirag Pair Reached Semi-finals, Prannoy Out After Losing To Kodai

China Masters: Satwik-Chirag pair reached semi-finals, Prannoy out after losing to Kodai

सात्विक और चिराग
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


एशियाई खेलों के चैंपियन सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष जोड़ी ने चीन मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में शुक्रवार को यहां इंडोनेशिया के लियो रोली कारनांडो और डेनियल मार्टिन की जोड़ी पर सीधे गेम में जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में प्रवेश किया। शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय युगल जोड़ी ने विश्व रैंकिंग में 13वें स्थान पर काबिज इंडोनेशियाई जोड़ी को 46 मिनट में 21-16 21-14 से हराया। 

एकल में दुनिया के 8वें नंबर के खिलाड़ी एच एस प्रणय को विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता जापान के कोदाई नाराओका के हाथों 9-21, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा। इस साल इंडोनेशिया सुपर 1000, कोरिया सुपर 500 और स्विस सुपर 300 जीतने वाले सात्विक और चिराग के सामने अंतिम चार में चीन की जोड़ी की चुनौती होगी। चीन की दो जोड़ियों के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हे जी टिंग और रेन जियांग यू की जोड़ी आठवीं वरीयता प्राप्त लियू यू चेन और ओयू जुवान यी से भिड़ेगी। 

विश्व रैंकिंग की पूर्व शीर्ष भारतीय जोड़ी ने अपने खेल में शानदार समन्वय दिखाया। दोनों लगातार अपनी जगह को बदलते रहे और बीच-बीच में करारे प्रहार करते हुए उन्होंने इंडोनेशिया की जोड़ी को दबाव में डाल दिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button