Sports

China Masters:प्रणय ने चेन से चुकाया हिसाब, दूसरे दौर में बनाई जगह; महिला एकल में भारत की चुनौती समाप्त – China Masters: Hs Prannoy Settles Score With Chen, In Second Round; India’s Challenge End In Women’s Singles

China Masters: HS Prannoy settles score with Chen, in second round; India's challenge end in women's singles

एचएस प्रणय
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


स्टार भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय ने मंगलवार को यहां चीनी ताइपे के चाउ टिएन चेन के खिलाफ सीधे गेम में जीत के साथ चीन मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल के दूसरे दौर में जगह बनाई। महिला एकल में भारत की एकमात्र खिलाड़ी आकर्षी कश्यप चीन की झेंग यी मान के खिलाफ 33 मिनट में 12-21 14-21 की हार के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गईं।

पीठ की चोट के कारण कुछ टूर्नामेंट से बाहर रहने वाले 31 साल के प्रणय ने पहले दौर में दुनिया के 12वें नंबर के खिलाड़ी को 21-18 22-20 से हराया और पिछले हफ्ते जापान में मिली हार का बदला चुकता कर दिया। एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता प्रणय अगले दौर में हांगकांग के ली च्युक यीयू और डेनमार्क के मैग्नस योहानसन के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे। दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी प्रणय इससे पहले चेन के खिलाफ चार मैच ही जीत पाए थे जबकि सात में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

भारतीय स्टार प्रणय पहले गेम में एक समय 6-9 से पीछे चल रहे थे लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार चार अंक के साथ स्कोर 12-10 किया। चेन ने स्कोर 12-14 किया लेकिन प्रणय ने कुछ अच्छे अंक जुटाकर पहला गेम आसानी से अपने नाम किया। दूसरे गेम में कड़ी टक्कर देखने को मिली। चेन ने शुरुआत में 6-3 की बढ़त बनाई लेकिन प्रणय ने लगातार पांच अंक के साथ स्कोर 8-6 कर दिया। चेन ने इसके बाद 12-10 की बढ़त बनाई जिसे उन्होंने 18-16 तक पहुंचाया। प्रणय ने हालांकि इसके बाद शानदार खेल दिखाते हुए गेम और मैच जीत लिया।

सात्विक-चिराग ने भी की जीत से शुरुआत

सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता शीर्ष वरीय जोड़ी भी इंग्लैंड के बेन लेन और सीन वेंडी के खिलाफ 21-13 21-10 की आसान जीत के साथ पुरुष युगल के दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रही। सात्विक और चिराग की राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन जोड़ी अगले दौर में जापान के अकीरा कोगा और ताइची साइतो के खिलाफ उतरेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button