Entertainment
Chhavi Mittal:कैंसर से जंग जीतने के बाद इस बीमारी की चपेट में आईं छवि मित्तल, पोस्ट साझा कर बताया सेहत का हाल – Chhavi Mittal After Curing Cancer Actress Diagnosed With Costochondritis Having Pain While Breathing
छवि मित्तल
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री छवि मित्तल अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। पिछले साल ब्रेस्ट कैंसर के पीड़ित होने का खुलासा करने के बाद से ही छवि मित्तल किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा बटोरती हैं। कैंसर से जंग जीत चुकीं छवि मित्तल पिछले काफी समय से अपनी तस्वीरों के कारण ट्रोलिंग का सामना कर रही हैं। लेकिन आज अभिनेत्री जिस वजह से लाइमलाइट में हैं वह एक बार फिर उनकी सेहत है। दरअसल, हाल ही में छवि मित्तल ने कैंसर पूरी तरह ठीक होने के बाद अपनी नई बीमारी का खुलासा किया है। वह कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस नामक बीमारी से पीड़ित हैं।