Chess World Cup:जन्मदिन पर 18 साल के प्रगनाननंदा का कमाल, विश्व के नंबर दो खिलाड़ी नाकामुरा को हराया – Chess World Cup: 18-year-old Praggnanandhaa Defeats World’s Number Two Player Nakamura On His Birthday
प्रगनाननंदा
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारत के युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रगनाननंदा ने शुक्रवार को यहां फिडे विश्वकप कप शतरंत टूर्नामेंट में विश्व के नंबर दो खिलाड़ी हिकारू नाकामुरा को हरा दिया। भारतीय ग्रैंडमास्टर ने दोनों रैपिड मुकाबले जीतकर टूर्नामेंट के अंतिम-16 में प्रवेश किया। नाकामुरा को इस टूर्नामेंट में दूसरी वरीयता भी मिली हुई थी। दो क्लासिकल गेमों के ड्रॉ के बाद 18 साल के ग्रैंडमास्टर ने टाई-ब्रेक मुकाबले में अमेरिकी ग्रैंडमास्टर को हरा दिया। प्रगनाननंदा ने गुरुवार को अपना जन्मदिन मनाया था।
पांच बार के विश्व चैंपियन और भारत के दिग्गज शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने प्रगनाननंदा की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘प्रगनाननंदा ने कर दिखाया। नाकामुरा को हराना आसान नहीं है। प्रगनाननंदा ने शानदार प्रदर्शन किया है।’ प्रगनाननंदा ने अंतिम-16 में डी गुकेश के साथ जगह बनाई। डी गुकेश ने एंड्री एसिपेंको को बाहर कर दिया।
प्रगनाननंदा अंतिम-16 में हंगरी के ग्रैंडमास्टर फेरेंस बर्केस के खिलाफ खेलेंगे। हालांकि, अन्य भारतीय निहाल सरीन टूर्नामेंट से बाहर हो गए। वह चौथे दौर में इयान से टाई-ब्रेक मुकाबले में हार गए। भारतीय ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती और अर्जुन पहले ही अंतिम-16 में जगह पक्की कर चुके हैं। महिलाओं में भारत की ओर से सिर्फ हरिका ही चुनौती पेश कर रही हैं।