Chess World Championship Final:प्रगनाननंदा और कार्लसन के बीच पहली बाजी रही ड्रॉ, दोनों के बीच दूसरी बाजी कल – Chess World Championship Final: Praggnanandhaa Draws First Game Vs Magnus Carlsen
रमेशबाबू प्रगनाननंदा और मैग्नस कार्लसन
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
रमेशबाबू प्रगनाननंदा और विश्व नंबर एक नार्वे के मैग्नस कार्लसन के बीच विश्व कप के फाइनल की पहली बाजी बराबरी पर छूटी। क्लासिकल प्रारूप की इस बाजी में प्रगनाननंदा सफेद मोहरों से खेल रहे थे, लेकिन कार्लसन ने उन्हें 35वीं चाल में ड्रॉ खेलने पर मजबूर कर दिया।
अब दोनों के बीच बुधवार को क्लासिकल प्रारूप की दूसरी बाजी खेली जाएगी। इसमें जो भी विजेता बनेगा उसे विश्व कप का खिताब मिलेगा। अगर यह बाजी भी बराबर छूटती है तो फिर टाईब्रेकर का सहारा लिया जाएगा।
बुधवार को होने वाली दूसरी बाजी में मैग्नस कार्लसन के पास सफेद मोहरों से खेलने का लाभ रहेगा। 25 चालों के बाद प्रगनाननंदा के पास 18 और कार्लसन के पास 30 मिनट का समय बाकी था। 14वीं चाल में प्रगनाननंदा ने 17 मिनट का समय लिया। वहीं कार्लसन तेजी से जवाब दे रहे थे।
प्रगनाननंदा समय के फेर में फंसते नजर आ रहे थे, लेकिन उन्होंने बोर्ड पर अपनी स्थिति खराब नहीं होने दी। वहीं तीसरे स्थान के लिए खेले जा रहे मुकाबले में अजरबैजान का निजात एबासोव ने अमेरिका के फैबियानो कारुआना को पहली बाजी में सफेद मोहरों से हरा दिया।