Chess: Grandmaster Gukesh Defeats Donchenko, Maintains Joint Lead – Amar Ujala Hindi News Live
डी गुकेश
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारत के डी गुकेश ने टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन का क्रम जारी रखा है। उन्होंने बृहस्पतिवार को जर्मनी के अलेक्जेंडर डोनशेंको को काले मोहरों से हराया। वह 10 दौर में 6.5 अंकों के साथ उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव के साथ संयुक्त बढ़त पर हैं।
सत्तारोव ने मैक्स वारमेरडैम को हराया। वहीं आर प्रगनानंदा और विदित गुजराती ने आपस में ड्रॉ खेला। प्रगनानंदा 6 अंक लेकर नीदरलैंड के अनीश गिरी के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। गुजराती के 5.5 अंक हैं।