Sports
Chess:शतरंज महासंघ के अध्यक्ष संजय कपूर का बड़ा बयान, कहा- कोरोना दौर में 400 गुना बढ़ी चेस बोर्ड की बिक्री – Chess Federation President Sanjay Kapoor Said- Sales Of Chess Board Increased 400 Times In Corona Era
कार्लसन और
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
दुनिया को हिला देने वाले कोरोना के दौर में खेलों की गतिविधियां भी पूरी तरह ठप हो गई थीं, लेकिन एक शतरंज एक ऐसा खेल रहा जो कोरोना काल में भी बंद नहीं हुआ। भारतीय शतंरज महासंघ के अध्यक्ष संजय कपूूर का मानना है प्रगनाननंदा और भारतीय युवा शतरंज खिलाडिय़ों की हालिया सफलता में कोरोना काल में खेली गई शतरंज और देश में हुए चेस ओलंपियाड का बड़ा हाथ है। कानपुर निवासी संजय के मुताबिक कोरोना काल के दौरान देश में चेस बोर्ड की बिक्री में चार सौ गुना बढ़ोतरी हुई। यह हैरानीजनक था।